भगवान श्री राम अक्षत कलश को भक्तों ने घर-घर में पहुंचाया

चंद्रमोहन चौधरी ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 1 से 15 जनवरी तक राम मंदिर गृह संपर्क अक्षत कलश वितरण जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत रोहतास जिला के बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के सैकड़ों घरों में राम भक्तों ने बुधवार को अक्षत कलश का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन रजिस्ट्री ऑफिस दुर्गा पूजा समिति, धनगाई के सदस्यों ने की। इस मौके पर सदस्यों ने लोगों संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि राम मंदिर का निर्माण नहीं एक सनातन राष्ट्र का उदय निर्माण हो रहा है। जिसको लेकर भारत पुनः विश्व गुरु बनने के पथ पर अग्रेसर हो चला है।

ज्ञात हो कि देश के राम मंदिर के लिए पूर्व में हमारे राष्ट्र भक्तों ने अपने प्राण तक निछावर कर दिए हैं। जो विगत 1992 के कार सेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि 22 जनवरी को स्थापित करके सनातनी उन्हें देंगे। साथ ही साथ 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिस दिन घर-घर दीप जला राम भक्त भगवान श्री राम को याद कर भक्तिमय दीप जलाएंगे। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में कीर्तन-भजन कार्यक्रम आयोजित होगी। इसके लिए लोगों को एक-दूसरे को जागरुक करने का कार्य भी किया गया । मौके पर चंद्र शेखर सिंह, मुन्ना पांडेय, रवि प्रकाश, गुडू कुमार, मंदन कुमार, अंकित कुमार, लल्लू सिंह, पिंटू सिंह, अर्जुन कुमार, राजू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थें।