एसडीओ ने जनता दरबार लगाकर मामलो का किया सुनवाई

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।अनुमंडल पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार भवन में भूमि विवाद से संबंधित मामलों का जनता दरबार लगाकर सुनवाई किया गया।बातचीत के दौरान एसडीओ ने बताया कि भूमि विवाद मामले अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में लंबित पड़े हुए हैं।इसको लेकर प्रत्येक गुरुवार को जनता दरबार लगाया जाता है।

जिसमें दूरदराज से आने वाले लोगों को जल्दी सुनवाई कर उसे निपटारा किया जाता है।वही गुरुवार को आधा दर्जन मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया एसडीओ ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को जनता दरबार लगाया जाता है,जनता दरबार के दौरान सुनवाई करते एसडीओ।