एसडीओ ने बीएलओ के साथ बैठक कर दिया अहम जानकारी

चंदन मिश्रा।

शेरघाटी।वोटर आईडी कार्ड में नाम सुधारने एवं नाम जोड़ने से संबंधित मामलों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह ने बीएलओ के साथ बैठक आयोजित कर दिया हम जानकारी, उक्त बैठक के दौरान शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र के शेरघाटी प्रखंड के बीएलओ, डोभी बीएलओ, आमस बीएलओ भी शामिल हुए, उक्त दौरान यह जानकारी दिया गया कि वोटर लिस्ट में नाम वैसे व्यक्ति को काट देना है व्यक्ति जो इस दुनिया में नहीं है,साथ ही जिनका नाम गलत है उसका सुधार करना चाहते है तो प्रपत्र ख भर उसका नाम सुधार किया जा सकता है।वैसे लोगो का नाम हटा देना है जिसका शादी हो गई और व कहि और रहते है उनका नाम काट दिया जाना है।

साथ ही 18 वर्ष उम्र वाले सभी लोगों का नाम जोड़ देना है, जो पहली बार अपना मतदान कर सकें साथ ही जिनका नाम सुधारना है उनका नाम सुधर जाए वह उन चीजों के सुधार करने को लेकर प्रपत्र आदि भरने का नियम भी उन्होंने बतलाया।उक्त दौरान शेरघाटी वीडियो स्नेहिल आनंद एवं आमस वीडियो डॉक्टर अवत्युल कुमार आर्य शामिल हुए।साथी डोभी आमस व शेरघाटी के सैकड़ो बीएलओ भी शामिल थे।