मानपुर पंचायत में जन कल्याण शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए अधिकारी

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज प्रखंड के मानपुर पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को जन कल्याण शिविर का आयोजन हुआ। इसमें जिला और प्रखंड स्तर के उपस्थित कई अधिकारी ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अनिता देवी और उद्घाटन जिला परियोजना पदाधिकारी शिक्षा विभाग के विकास कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस शिविर में ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किया गया और किसी भी समस्या या आवेदन का निराकरण ऑन द स्पॉट नहीं हुआ। आवेदन देने वालों को आश्वासन जरूर मिला।

शिविर राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विभिन्न आवेदन, बिजली, प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित ग्रामीणों ने समस्याएं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया व आवेदन दिए। शिविर में बीडीओ अमित कुमार ने सभी आवेदकों के आवेदन योग्य पाए जाने पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। शिविर में राजस्व पदाधिकारी कुमारी पल्लवी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सोनाली चतुर्वेदी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी अलताफ हुसैन, बिजली विभाग के कनीय अभियंता नवदीप गोयल, पशु चिकित्सक डॉ आकाश दीप, पूर्व मुखिया वैजनाथ चौबे सामाजिक कार्यकर्ता चुन्नू पाण्डेय सहित पंचायत सचिव, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक आदि थे।