भाजपा के राष्ट्रीय स्तर पर सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर लगाकर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर सेवा पखवारा के तहत गया जिला युवा मोर्चा के द्वारा जयप्रकाश नारायण अस्पताल गया में रक्तदान शिविर लगाकर दर्जनों कार्यकर्ता रक्तदान किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह गया शहर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार उपस्थित हुए एवं कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है ,ये महान कार्य है. क्योंकि किसी भी व्यक्ति को जब जीवन बचाने की बारी आता है, तो उस वक्त हमारे द्वारा दान किया हुआ रक्त काम आता है. और वही रक्त जीवन बचाने के लिए संजीवनी का काम आता है. प्रत्येक व्यक्ति एक बार अवश्य रक्तदान दे .इस अवसर पर रक्त दान देने वाले युवा मोर्चा के अध्यक्ष आकाश जयदेव गिरी,युवा भाजपा नेता प्रेम सागर,
अपना अपना रक्त दान दिया अन्य रक्तदान करने वाले में संजय कुमार,शिशु राज द्विवेदी,अनुराग सिन्हा,विक्की,दिवाकर उपाध्याय,चंदन केशरी,चंदन वर्मा,राजेंद्र शर्मा,सनी कुमार,आदित्य वर्धन,अमित कुमार,शुभम कुमार सिंह,बबलू कुमार,संजय कुमार,अभिषेक कुमार सोनू कुमार,संजय जी,नलिन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता रक्तदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी श्री राम शर्मा,लोकसभा संयोजक क्षितिज मोहन सिंह,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,चंदन भदानी सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित हुए कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अध्यक्ष आकाश जयदेव गिरी ने रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान देने वाले के प्रति आभार प्रकट किया एवं भाजपा के नेता उपस्थित होकर युवाओं को हौसला उत्साहित करने के लिए धन्यवाद.