जीवन रक्षक कार्य हेतु एक ही दिन में दो जगह सम्मानित हुए बमेंद्र

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुम्बा प्रखण्ड अंतर्गत चकुआ ग्राम के रक्तसेवा के प्रति समर्पित चर्चित समाजसेवी बमेंद्र कुमार सिंह को शनिवार को एक ही दिन में दो अलग अलग संस्थाओं द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।शीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी औरंगाबाद द्वारा स्थापना के तेरहवां वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर बमेंद्र को बेस्ट लाइफ सेवर अवार्ड से सम्मानित किया।वहीं दूसरी तरफ बीवाईएम रक्त योद्धा जिला स्तरीय कमिटी हसपुरा द्वारा बमेंद्र को रक्तवीर योद्धा सम्मान से नवाजा गया।संस्था द्वारा पूरे देश में रक्त सेवा दे रहे रक्त सेवकों को अलग अलग प्रदेशों के सौ युवाओं को सम्मानित किया गया। रक्तसेवक एवं समाजसेवी बमेंद्र का बिहार सहित कई प्रदेशों में रक्तदान के प्रति अलख जगाने का प्रयास जारी है ताकि किसी की जान खून की कमी से न जाय।युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रक्तदान कराना इनका जुनून है।पिछले आठ सालों से रक्तदान क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित करने वाले बमेंद्रआज युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं।रक्तदान को एक परंपरा बनाने का इनका प्रयास रहा है और हर पर्व त्योहार, जन्मदिन,पुण्यतिथि,शादी के सालगिरह इत्यादि मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं।रक्तदान सेवा और जागरूकता के लिए बमेंद्र को पंचायत से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अबतक सैकड़ों सम्मान मिल चुका है.