बिहार के औरंगाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मनाया 73वां जन्मदिन

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )- देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के उपलक्ष पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के रमेश चौक राज नारायण सिंह पार्क में केक काटकर एक दूसरे को लोगो ने मिठाईयां खिलाकर पीएम का जन्मदिन मनाया . भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु उम्र की कामना करते हैं, कहा कि पीएम मोदी भारत के नवनिर्माण के विश्वकर्मा है।भगवान विश्वकर्मा ने जिस तरह अपने अद्भुत कौशल से पूरे ब्रह्मांड का निर्माण किया, वैसे ही पीएम मोदी ने देश का नवनिर्माण किया है। यह सिर्फ सहयोगी नहीं अपितु ईश्वरीय वरदान है की पीएम मोदी का जन्म भी भगवान विश्वकर्मा जयंती के दिन 17 सितंबर हुआ, पीएम मोदी ने देश का सिर्फ नवनिर्माण ही नहीं किया बल्कि नई पहचान भी दी, ऐसी पहचान जो पूरी दुनिया की दिलो दिमाग में गहराई से अंकित हो गई है, भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दहलीज पर है। इसका श्रेय पीएम मोदी को ही जाता है, जी 20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन से विश्व फलक पर बिहार का शाख बड़ी है, आज पूरे देश में भारत के सफल नेतृत्व की सराहना हो रही है, जी 20 शिखर सम्मेलन ने पीएम मोदी को ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित कर दिया है ,और भारत विश्व गुरु बनने के राह में तेजी से अग्रसर है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रवि रंजन कुमार प्रिंस मिश्रा ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए कहा कि पीएम के नेतृत्व में भारत का विश्व स्तर पर कद ऊंचा हुआ है। ये हम सब के लिए गर्व का विषय है, हम सभी उनकी उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं। इस मौके पर अजीत कुमार, आयुष राज, वीर कुमार, दीपक कुमार, सुधीर कुमार, अमन कुमार, विनोद कुमार अन्य कई लोग मौजूद थे।