आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत, दूसरा झुलसा

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर गांव के बधार में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य किसान बुरी तरह झुलस गया है। जिसका सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है। मृतक किसान की पहचान कंचनपुर के भगवान राम के रूप में हुई है। वहीं इलाजरत किसान सुरेश बिहारी बताए जाते हैं। घटना के बाद पारिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के संदर्भ में कंचनपुर के पूर्व वार्ड पार्षद ने बताया कि भगवान राम तथा सुरेश बिहारी अपने खेत में कार्य कर रहे थे। तभी तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर हीं किसान भगवान राम की मौत हो गई तथा सुरेश बिहारी को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सासाराम मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है तथा अगली कार्रवाई जारी रखी है।