प्रेमी प्रेमिका के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद बोधगया थाना पर शांत हुआ मामला

मनोज कुमार ।

पत्नी के रहते दूसरी लड़की से प्रेम करना एक युवक को महंगा पड़ गया। गुरुवार को बोधगया थाना पर प्रेमी प्रेमिका के बीच जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। लेकिन दोनों पक्षों की ओर काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ और दोनों एक दूसरे से अलग हुए। पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रहने वाली पदमा मंडल का आरोप था कि बोधगया के जयप्रकाश नगर का रहने वाला बेचन रविदास के साथ प्रेम प्रसंग था और हम लोगों ने शादी कर ली। जबकि युवक बेचन रविदास पहले से शादीशुदा है। और दो बच्चे के बाप भी है।इसी बीच आसनसोल की पदमा मंडल अचानक बेचन रविदास के घर पहुंच गई और वहां हंगामा शुरू हो गया। बाद में मामले की सूचना डायल 112 की पुलिस की टीम को मिली। इसके बाद प्रेमी व प्रेमिका दोनों को बोधगया थाना लाया गया। दोनों के बीच काफी मन मनोबल के बाद मामला शांत हुआ और दोनों एक दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया।सबसे बड़ी बात यह है की पद्ममंडल का भी एक युवक के साथ शादी हो चुका था जिससे एक बच्ची भी है।वही पद्मावती के पति ने ही उसके प्रेमी के पास लेकर आया था।वही समझौता के बाद पद्ममा मंडल अपने पहले पति के साथ ही चली गई,और फिर से अपना नए जिंदगी को शुरुआत किया है। मामले में बोधगया थाना अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि किसी पक्ष के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं किया गया है। शिकायत प्राप्त होने के बाद निश्चित कार्रवाई होगी।