लोकसभा प्रवास के अंर्तगत वजीरगंज विधानसभा कोर कमिटी एवं लाभार्थी टोली का बैठक वजीरगंज में आहूत की गई

मनोज कुमार ।

लोकसभा प्रवास के अंर्तगत वजीरगंज विधानसभा कोर कमिटी एवं लाभार्थी टोली का बैठक वजीरगंज में आहूत की गई इस बैठक की अध्यक्षता लोकसभा संयोजक क्षितिज मोहन सिंह के द्वारा किया गया इस बैठक में पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद श्री जनक राम जी एवं वजीरगंज विधायक बीरेंद्र सिंह उपस्थित हुए इस बैठक को संबोधित करते हुए श्री जनक राम जी ने कहा बिहार में 40सीट जितने का लक्ष्य रखा गया है उसी लक्ष्य के अंर्तगत लाभार्थी टोली प्रत्येक बूथ पर जाकर माननीय देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के 9 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण में किए गए कार्यों को बतलाए बिहार की जनता पूरे बिहार से महागठबंधन को पराजित करने के लिए तैयार हैं आप सभी भाजपा कार्यकर्ताओं मोदी जी के किए गए कार्यों को बतलाना है हम बिहार लोकसभा के 40 में 40 सीट जीतकर मोदी जी को फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने में कामयाब होंगे।आज के बैठक में जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा,महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी,अखौरी निरंजन जिला मंत्री बिनोद सिंह,मीना कुमारी,मंडल अध्यक्ष बाला सिंह,संजय सिंह,विकाश कुमार , आई टी सेल के रंजीत सिंह ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।