जम्मू कश्मीर के अनंतनाग मे राष्ट्र के वीर सपूतो के सर्वोच्च बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा _ कांग्रेस

मनोज कुमार ।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग मे आतंकवादियो से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष जी एवं जम्मू कश्मीर पुलिस के डी एस पी हुमायु भट्ट का सर्वोच्च बलिदान को राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।आज कांग्रेस, यूवा कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल, के नेताओ, कार्यकर्ताओ ने इन वीर सपूतो को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंडल जला कर दो मिंट का मौन रख कर उनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्राथना किया।
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व मंत्री बिहार सरकार अवधेश कुमार सिंह, गया जिला कांग्रेस कमिटी अध्य्क्ष डॉ गगन मिश्रा, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्तता प्रो विजय कुमार मिठु, पूर्व विद्यायक् मो खान अली, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, धर्मेन्द्र कुमार निराला, बबलू शर्मा, भुवन राम , प्र दीप शर्मा, मनोज मलाकर, नव लेश कु मा र, शिव कुमार चौरसिया, विपिन विहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, रंजीत कुमार सिंह, उदय शंकर पालीत, मो अजहरुद्दीन, मो फै जान, अभि शेख श्रीवास्त,मुरारी शर्मा, समद, खालिद अमीन, यूवा कांग्रेस अध्य्क्ष विशाल कुमार, मो मोजमिल, आदि ने कहा की देश के इन वीर सपूतो के बलिदान से सम्पुर्ण देश वासी मर्मआहत तथा शोकाकुल है, जिन्हें देश हमेशा याद रखैगी।
नेताओ ने कहा की एक ओर देशवासी इन वीर सपूतो के बलिदान पर शोकाकुल था, दूसरी ओर फूलों की वारिस वाली प्रधनमन्त्री जी के कार्यक्रम आमजन के रेंगटे खड़े कर रही थी।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी शुरू से आतंकवाद को जड़ मूल से समाप्त कराने की लड़ाई लड़ते आ रही है, तथा इसी लड़ाई के चलते पार्टी के कई प्रमुख नेता अपने खुन का एक एक कतरा बलिदान कर दिये।