ईवीएम वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस का आंतरिक त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अग्निशमन यंत्रों सहित ईवीएम के रख-रखाव एवं सुरक्षा संबंधी कई मानकों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी से एफएलसी के बारे में तथा जिला अग्निशमन पदाधिकारी से अग्नि शमन यंत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि नियमित रूप से अग्निशमन यंत्रों का जांच करते रहें। बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित एक ही परिसर में दो वेयरहाउस हैं। पुराने वेयरहाउस में एम-2 मॉडल के बीयु/सीयु/वीवीपैट संधारित हैं। जबकि नए वेयरहाउस में एम-3 मॉडल के आधुनिक बीयु/सीयु/वीवीपैट संधारित हैं। जिसका भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह सामान्य निरीक्षण एवं प्रत्येक तीन माह पर ईवीएम वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाता है। उक्त अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जेडीयू प्रवक्ता अलख निरंजन, आप प्रतिनिधि हेमंत कुमार,राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राजेंद्र पासवान सहित कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।