नई पेंशन योजना के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस, योजना को वापस लेने की रखी मांग

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई पेंशन योजना को लेकर शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपने कार्यालय परिसर में काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया है। इस संदर्भ में सासाराम अंचल के सचिव कंचन कुमार ने बताया कि यह एक सांकेतिक विरोध है जो शांतिपूर्ण तरीके से दर्ज कराया गया है। सरकार को चाहिए की पुरानी पेंशन योजना को हीं लागू करें जो सभी के हित में है। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार का कार्य बाधित नहीं किया गया है तथा उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही है। वहीं जूनियर इंजीनियर राहुल रंजन ने बताया कि नई पेंशन योजना को लेकर कर्मचारियों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराया गया है। नई पेंशन योजना से सभी सरकारी कर्मचारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसलिए सरकार को इसे जल्द से जल्द वापस ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा की नई पेंशन स्कीम में कई तरह की खामियां हैं जिससे सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। विरोध प्रदर्शन के दौरान सरदार गुरदीप सिंह, राजीव श्रीवास्तव, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार, सरोज कुमार, धनंजय कुमार सिंह, कृष्णा कुशवाहा, प्रमिला सिंह, जय कुमार निषाद, पवन कुमार, राजीव कुमार, रविंद्र कुमार, बलिराम सिंह, अजय कुमार मिश्रा, लक्ष्मण कुमार, रंजीत कुमार, राजेंद्र कुमार चौरसिया, मंटू सहित अन्य उपस्थित रहे।