शिक्षकों ने सरकारी छुट्टियों में भारी कटौती को लेकर काला बिल्ला लगाकर विद्यालय के गेट पर किया प्रदर्शन

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार):-बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ की राज्य कमिटी के आह्वान पर आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षकों ने सरकार द्वारा स्कूलों की छुट्टियों में भारी कटौती करने/निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों को अपमानित-प्रताड़ित करने/ ‘सरकार द्वारा शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने के लिए परीक्षा पास करने की शर्त जोड़े जाने के विरुद्ध’ अपने अपने विद्यालयों में काला बिल्ला लगाकर दिनभर शिक्षण कार्य किया तथा मध्यांतर में विद्यालयों के गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार द्वारा निर्गत आदेश की प्रतियां जलाई । अनेक विद्यालयों में शिक्षकों ने गेट पर प्रदर्शन करते हुए अपने विरोध प्रदर्शन का वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तथा सरकार के इन नए आदेशों के खिलाफ रोष प्रदर्शित किया । आज दाउदनगर के ही रा कादरी मध्य विद्यालय,रा मध्य विद्यालय नगरपालिका संख्या:-01,रा बालिका मध्य विद्यालय,दाऊदनगर, रा मध्य विद्यालय पटना के फाटक, रा मध्य विद्यालय,रामनगर, रा ठाकुर मध्य विद्यालय,दाऊदनगर इत्यादि अनेक विद्यालयों में शिक्षकों ने काला-बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया तथा मध्यांतर के समय उक्त सभी विद्यालयों में शिक्षकगण एकजुट होकर अपने-अपने विद्यालयों के गेट पर प्रदर्शन करते हुए सरकार की ‘शिक्षक-शिक्षा विरोधी नीतियों’ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इन प्रदर्शनों के दौरान शिक्षक – “छुट्टियों में कटौती का अनुचित आदेश वापस लो/ निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों को अपमानित-प्रताड़ित करना बंद करो/शिक्षकों से बोरा बेचवाने का आदेश वापस लो/शिक्षकों को सरकारी कर्मी बनाने के लिए परीक्षा पास करने की अनिवार्यता समाप्त करो /शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देना होगा/एनपीएस खत्म करो/पुरानी पेंशन लागू करो/शिक्षक एकता जिंदाबाद/इत्यादि” नारे लगा रहे थे.दाऊदनगर में आज के कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के राज्य महासचिव- सत्येन्द्र कुमार,जिला सचिव- अवधेश कुमार ,जिला कोषाध्यक्ष- प्रह्लाद प्रसाद,जिला में शिक्षकों के वरिष्ठ नेता एवं जिला के शिक्षक आंदोलन के भीष्म पितामह- गोपाल प्रसाद गुप्ता ; प्रखंड संयोजक- आफताब आलम,प्रखंड सचिव- शाहिद अंसारी, कार्यकारिणी सदस्य- सुरेन्द्र सिंह इत्यादि संघ के पदाधारक कर रहे थे जबकि ओबरा प्रखंड में संघ के जिला अध्यक्ष- संजय कुमार सिंह ने उपर्युक्त कार्यक्रमों का नेतृत्व किया । गोह में शिक्षकों के उक्त कार्यक्रमो का नेतृत्व जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं गोह के प्रखंड अध्यक्ष- शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा हसपुरा प्रखंड में प्रखंड संयोजक राजीव कुमार रंजन एवं जिला उपाध्यक्ष कमलेश प्रसाद जैसे शिक्षक नेताओं ने किया । इसी तरह से जिले के अन्य प्रखंडों में भी उक्त कार्यक्रमों का नेतृत्व संबंधित प्रखंडों के अध्यक्षों,सचिवों एवं अन्य पदाधारकों ने किया । दरअसल आज का सफल कार्यक्रम को देखकर यह केवल संघ का कार्यक्रम नहीं लगा बल्कि यह कार्यक्रम सचमुच में आम शिक्षकों का कार्यक्रम दिखाई पड़ा । कल शुक्रवार को और परसों शनिवार को भी सभी विद्यालयों में शिक्षकगण काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे तथा छुट्टी की अवधि में अपने-अपने विद्यालयों के गेट पर खड़े होकर प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी करने का संघ के घोषित कार्यक्रमो को लागू करना जारी रखेंगे । यह कार्यक्रम आगे शिक्षक-दिवस 05 सितम्बर 2022 तक प्रतिदिन चलता रहेगा । शिक्षक दिवस के बाद अगले कार्यक्रम की घोषणा संघ की राज्य कमिटी एवं संयुक्त मोर्चा की बैठक के उपरांत की जाएगी । शिक्षकों का यह धारावाहिक आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक सरकार शिक्षा-शिक्षक विरोधी अपने तुगलकी फरमानों को वापस नहीं ले लेती !