राष्ट्रीय महिला परिषद ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव,चिकित्सक को बांधी राखी

धीरज ।

गया।राष्ट्रीय महिला परिषद्’ द्वारा शहर के रामसागर तालाब स्थित होटल मंत्रा रिजेंसी में बहनों ने रक्षाबंधन उत्सव मनाया। जिसमें उपस्थित लोगों ने देश, धर्म,समाज और सांस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नंदकिशोर गुप्ता की कलाइयों पर बहनों ने तिलक लगाकर स्नेह भरे रक्षासूत्र बाँधा और उनके मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी।इस अवसर डॉ गुप्ता ने कहा कि यह त्यौहार भाई-बहन के स्नेह व परस्पर विश्वास का प्रतीक है। समाज में आपसी भाईचारे को भी बढ़ाता है।महिला परिषद के द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की भी प्रशंसा की। बहनों ने उपस्थित भाइयों के कलाइयों पर भी रक्षा सूत्र बांधा। मौके पर राष्ट्रीय महिला परिषद् की जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि रंग-बिरंगी राखियों में हम बहनों के भाइयों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ और गौरवपूर्ण भावनाएँ निहित हैं। ये भावनाएँ अनमोल हैं।राखियाँ बँधवाते समय सभी लोग भावविभोर दिख रहे थे।इस मौके पर रामकुमार बारिक,रतन लाल गायव, विश्वजीत चक्रवर्ती, राष्ट्रीय महिला परिषद की महामंत्री ममता गिरी, मंत्री नीलम मिश्रा, अर्पण मिश्रा, रेखा बरनवाल, अर्चना पूर्णयांक,विभा कुमारी,विणा गिरी,रोशनी कुमारी, चंद्रावती देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।