शेरघाटी में शांतिपूर्ण सौहार्द में निकाला गया जुलूस

चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी।शहर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मुहर्रम का अखाड़ा जुलूस।
शेरघाटी। शहर में रविवार को मोहर्रम पर्व के मौके पर शांतिपूर्ण सौहार्द वातावरण में अखाड़ा जुलूस निकाला गया । पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से अलग अलग स्थानों से आए जुलूस का मिलान कराया। शांति का संदेश देते हुए आगे बढ़ने को निर्देशित किया।उक्त जुलूस में गया एसएसपी आशीष भारती ने शहर के विभिन्न जगहों पर भ्रमण करते हुए सेंसेटिव स्थलों को निरीक्षण किया।वही उक्त जुलूस को पूर्ण कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर के रामदास के नेतृत्व में पुलिस और सिविल प्रशासन के लोगों ने शहर के मुख्य मार्ग सहित अन्य स्थानों पर कमान संभाले रखा। चिन्हित स्थानों पर मुस्तैदी के साथ लगे रहे। जुलूस नई बाजार, सुमाली मोहल्ला,गोला बाजार, काली मंदिर, रमना मोड़ चौराहा, उर्दू बाजार, हटिया मोहल्ला होते हुए आगे बढ़ी । काली मन्दिर चौराहा पर नगर पुलीस अधीक्षक हिमांशु पहुंचे और जुलूस का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखें। अधिकारियों ने कहा कि मुहर्रम के मौके पर निकाला अखाड़ा जुलूस में किसी प्रकार का प्रतिबंधित अस्त्र शस्त्र प्रदर्शन नहीं किए जाएं। अधिकारियों ने कहा कि शहर में तलवार, बरछा, भाला आदि धारदार अस्त्र शस्त्र जुलूस में लेकर आने पर पूर्ण प्रतिबंध है। सरकार के निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अखाड़ा जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाला गया जिस प्रकार पारंपरिक तरीके से बिना अस्त्र-शस्त्र के पारंपरिक लाठी के साथ अखाड़ा निकाला जाता रहा है उसी प्रकार अखाड़े का जुलूस चलता रहे। नियम का उल्लंघन करने वाले अखाड़ा प्रधान के खिलाफ कार्रवाई होगी। अधिकारियों ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा बाजार में किसी प्रकार के अफवाह फैलाने या किए जाने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन इसके लिए पूरी तरह मुस्तैद है। जुलूस काली मन्दिर चौराहा से उर्दू बाजार, काजी मोहल्ला, हटिया होते हुए रंगलाल इंटर स्कूल के खेल परिसर के लिए आगे बढ़ी।