सहकारिता मंत्री आज मोहर्रम पर्व के मौके पर शहर के गेवाल बीघा पहुंचकर लोगो को बधाई दी

मनोज कुमार ।

गया – बिहार सरकार के राजद कोटे से सहकारिता मंत्री आज मोहर्रम पर्व के मौके पर शहर के गेवाल बीघा पहुंचकर लोगो को बधाई दी। वही इस मौके पर मोहर्रम अखाड़ा कमेटी के द्वारा आग वस्त्र एवं तलवार देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि कुछ दिनों पहले भाजपा गठबंधन के एक नेता बिहार पहुंचकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बोले कि एनडीए में चले आए, इससे अच्छा होता कि वह गया के विष्णुपद मंदिर में कटोरा लेकर भीख मांगते तो उनको अठन्नी चवन्नी जरूर मिल जाता है। जो इंसान देश में नफरत पैदा कर दिया, उस पार्टी में वह कभी जाने वाले नहीं है। उनको शायद यह नहीं पता है कि या बिहार है और यहां से राजनीति तय की जाती है। यहां की राजनीति दिशा और दशा तय कर देगा को आने वाला लोकसभा चुनाव में इनको सबक सिखा दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कटिहार में हुई घटना और बोलते हुए कहा कि जो भी उसमें दोषी हैं उन पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी। बहुत जल्द प्रशासन के द्वारा भाजपा के खिलाफ बहुत बड़ा खुलासा करेगी। वहीं उन्होंने मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई है वह काफी निंदनीय है, मणिपुर के घटना के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों नहीं इस्तीफा दे रहे हैं , उनको जल्द से जल्द इस्तीफा देना चाहिए।