एनसीसी कैडेट्स की भर्ती:एनसीसी इकाई में नव प्रशिक्षु कैडेट्स की भर्ती l

धीरज गुप्ता,

गया।राष्ट्रीय कैडेट कोर(एनसीसी) कैडेट्स के रूप में शामिल होने वाले 6 बिहार बटालियन एनसीसी के विभिन्न ट्रूप्स के हाई स्कूल जगलालनगर, रानीगंज,इस्माइलपुर,डीएवी शेरघाटी,टी.मॉडल, चाकंद हाई स्कूल,जहानाबाद सुगी स्कूल के बच्चों के लिए एनसीसी भर्ती प्रक्रिया का आयोजन विभिन्न विद्यालयों के परिसर में किया गया।यहां एनसीसी में स्कूली बच्चों ने भी रुचि दिखाई और स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया।यहां इन बच्चों को एनसीसी की कार्यविधि से भी अवगत कराया गया ताकि वह किस प्रकार से इस क्षेत्र में चयनित होकर अपने कार्यों को कर सके इसे भलीभांति जान लें।कई तरह की जिज्ञासाओं का समाधान भी इस दौरान इस भर्ती प्रक्रिया में किया गया।इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के शारीरिक संतुलन,सामान्य दक्षता,व्यवहारिक ज्ञान आदि मानकों के आधार पर कैडेट्स का चयन किया गया।6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने बताया कि अब यह कैडेट्स द्विवर्षीय प्रशिक्षण के दौरान परेड,फायरिंग, मैप रीडिंग तथा विभिन्न गतिविधियों संबंधी सैन्य व सामाजिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।विदित हो कि राष्ट्रीय कैडेट कोर विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है जिसमें 14 लाख से अधिक कैडेट्स सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एनसीसी प्रमाण पत्र का लाभ सैन्य,अर्ध सैनिक, प्रशासनिक, पुलिस व निजी क्षेत्र में नौकरी के दौरान प्राप्त होता है।चयन प्रक्रिया कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला के निर्देशानुसार सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल,सूबेदार सुंदर सिंह,सूबेदार संजय शुक्ला,सूबेदार राकेश,हवलदार अजय,हवलदार मोनमोहन,सीएचएम महेश,हवलदार आशीष कुमार,हवलदार राहुल,हवलदार गोपी,हवलदार अनंजय,हवलदार सत्यपाल द्वारा संपन्न कराई गई।