औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण सिंह नगर भवन में प्रभात खबर के तत्वधान में प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया गया आयोजन- सुजीत कुमार सिह

विश्वनाथ आनंद,
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद अनुग्रह नारायण नगर भवन में प्रभात खबर( दैनिक) अखबार के तत्वधान में प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ किया गया . वही कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों से बच्चों ने उपस्थित होकर कला का प्रदर्शन करते हुए अपना जलवा बिखेरा . इस संबंध में प्रभात खबर के ब्यूरो सुजीत कुमार सिह ने भेंटवार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभात खबर संस्था द्वारा स्कूली बच्चों को प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया . उन्होंने आगे कहा कि जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रभात खबर का मुख्य उद्देश्य बच्चों के भविष्य के प्रति जागरूकता प्रदान करना एवं उज्जवल भविष्य की कामना करना. उन्होंने आगे कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों की ज्ञान, बुद्धि, विकसित होता है. वही बच्चे अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होते हैं . उन्होंने आगे कहा कि प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया . उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों ने कार्यक्रमों को सराहना करते हुए कार्यक्रम को सफल बताया . कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे .