मठ की देखरेख एवं विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये समिति हुई गठीत

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर जिले में विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिवहर प्रखंड के माली पोखर भिंडा पंचायत के कबीर मठ बिसाही के प्रांगण में बजरंग दल जिला संयोजक सुधीर सिंह साधु संत एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में मठ की विधि व्यवस्था रखरखाव एवं संपत्ति की सुरक्षा के बारे में विचार विमर्श किया गया। जिसमें पाया गया कि मठ के महंत आशुतोष शरण दास विगत 2 वर्षों से मठ की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है। साथी वे मठ की संपत्ति को अवैध रूप से हड़पना चाह रहे हैं महंत आशुतोष दास 2 वर्षों से मठ पर नहीं रखकर मटके बाहर से रह कर मठ के विरुद्ध षड्यंत्र रच रहे हैं।
उपरोक्त तथ्यों पर विचार करते हुए मठ की देखरेख एवं विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ग्रामीणों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से एक समिति गठन का निर्णय लिया गया ।जो इस प्रकार है,
अध्यक्ष – महंत किशोर दास सचिव – संजय सिंह कोषाध्यक्ष – राकेश कुमार सिंह
सदस्य – लालू प्रसाद; अजय कुमार, संतोष पासवान, मनोज कुमार, दीपेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, सुरेंद्र राम बनाए गए।

राकेश कुमार सिंह
जिला मंत्री
विश्व हिंदू परिषद शिवहर