एन0सी0सी0 13 बिहार बटालियन ने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर निकाली रैली

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( मगध बिहार)- औरंगाबाद समाहरणालय से सोमवार के दिन एन0सी0सी 13 बिहार बटालियन ने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर रैलियां निकाली . इस दौरान एन0सी0सी के जवानों ने शहर के संपूर्ण नगरों में नशा की जानकारी से संबंधित नारे लगाए . इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे .