भाजपा टिकारी दक्षिणी मंडल के कार्यकर्ताओं ने लाव ग्राम का किया जनसंपर्क

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया बिहार )- भारतीय जनता पार्टी टिकारी दक्षिणी मंडल की ओर से लाव ग्राम में भाजपा कार्यकर्ता ने किया जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के माध्यम से लोगो के बीच मोदी जी द्वारा किया गया 09वर्षो की बेमिसाल उपलब्धि को पत्रक के माध्यम से बताया गया. मोदी जी के प्रति लोगो में अति उल्लास देखा गया. उक्त जानकारी भाजपा मंडल महामंत्री शिव बल्लभ मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं . उन्होंने आगे कहा कि सन 2024में अपार जनसमर्थन से आजाद भारत के एक बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री प्रचंड बहुमत जनता बनाएगा. उन्होंने आगे कहा कि लोगो को हर घर डोर टू डोर पत्रक, भाजपा रूपी पट्टा, टोपी, पत्रक, बुकलेट, झंडा आदि से सम्मानित किया गया. लोगो ने जगह जगह पर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद की नारा बुलंद किया. सभी से 9090902024पर मिस कॉल कराकर मोदी जी के प्रति समर्थन कराया गया. इस बीच उपस्थित होने वालों में मंडल उपाध्यक्ष शिवपूजन प्रसाद, मंडल महामंत्री शिवबल्लभ मिश्र, वरीय भाजपा नेता शशि प्रियदर्शी, भाजपा कार्यकर्ता अनिल राउत, पूर्व महामंत्री विजय डांगी, शिवकुमार केशरी, सुरेश साव , बलीराम शर्मा, संजीव कुमार का नाम शामिल है .