मादप द्रव्य दुरुपयोग दिवस पर न्यायिक अधिकारीयो को दिलाया गया शपथ

चंदन कुमार मिश्रा।

शेरघाटी।बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार सोमवार को मादक द्रव्यों के दुरुपयोग दिवस के अवसर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति शेरघाटी दीपक कुमार के नेतृत्व में सभी न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने किसी भी मादक पदार्थ नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने का शपथ दिलाया गया, साथ ही इससे होनेवाले हानिकारक प्रभावों से लोगों को अवगत कराने का संकल्प लिया।
इस मौके पर सब्जज प्रथम विमलेंदु कुमार, सब जज द्वितीय रंजय कुमार, मुंसिफ अफजल आलम, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कल्पना भारती के अतिरिक्त अधिवक्तागण और न्यायिक कर्मचारी , शैलेन्द्र कुमार, मनीष प्रकाश, अमित कुमार, जियाउद्दीन, मनीष श्रीवास्तव, राजू कुमार, सुमित कुमार और शंकर कुमार सोनी उपस्थित रहे।