भाजपा टिकारी विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन बुढ़वा महादेव स्थान के कमिटी हॉल में संपन्न

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया बिहार )- भारतीय जनता पार्टी टिकारी विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन टिकारी स्थित बुढ़वा महादेव स्थान के कमिटी हॉल में नगर अध्यक्ष पुष्पा चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. आयोजित कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने किया. एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद सुशील कुमार सिंह उपस्थित थे . इस आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में भाजपा के वरीय नेता व अधिवक्ता मुकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष अनुज कुमार, युगेश कुमार, औरंगावाद प्रभारी अनिल शर्मा, जिला प्रभारी जहानाबाद शंभू केशरी, जिला मंत्री भुवन मोहिनी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री सिंधु जैन, कोंच मंडल अध्यक्ष दक्षिणी सुनील सिंह, दक्षिणी मंडल टिकारी अध्यक्ष अनिल पासवान, उतरी मंडल अध्यक्ष टिकारी कुंदन कुमार, महामंत्री रमेश सिंह, राधेश्याम शर्मा, शिवबल्लभ मिश्र, प्रभाष आनंद, कृष्णा सिंह, रंजित कुमार, अर्जून सिंह, गणेश कुमार, लवकुश सिंह, ललन शर्मा, कामेश्वर मिस्त्री, सुनैना देवी, सतीश ठाकुर, छोटन केवट, रामशरण प्रसाद, अनिल पासवान, विनोद शर्मा, सुशील पाठक, टन शर्मा, कमल नयन कुमार, मृगेंद्र सिंह, अर्जून साव, टुन्नी देवी, संजीव कुमार सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और लाभुक लाभार्थी शामिल रहे .क्षेत्रीय सांसद ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी जी का 09वर्षो के बेमिसाल कार्यों का बारीकी रूप से लोगो के बीच अपनी बात रखी.सम्मेलन की आगाज पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित के साथ किया गया .