9साल बेमिसाल इतिहास है 9साल में देश के प्रधानमंत्री एक दिन भी अवकाश नही लिए – केन्द्रीय राज्यमंत्री

धीरज गुप्ता,

गया।भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर 9साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण कार्यक्रम 30मई से 30जून महा जनसंपर्क अभियान के तहत भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री बीरेंद्र खटीक के द्वारा गया जिला में तीन दिनों से लगातार बाराचट्टी,बोधगया,गया शहर,शेरघाटी विधानसभा में सहित विभिन्न संस्थानों में भ्रमण कर 9 साल बेमिसाल प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का किए गए कार्यों को कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए हैं।गया से वैशाली रवाना होने से पूर्व प्रेस वार्ता कर पत्रकार बंधुओ से बात करते हुए प्रधानमंत्री 9 साल सेवा का आरंभ करते हुए जब मोदी लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में पहली बार पहुंचे तो उस मंदिर को दंडवत प्रणाम कर देश के सेवा करने का कृत्संकल्प लिए उसी संकल्प के साथ 9साल बेमिसाल इतिहास है 9साल में देश के प्रधानमंत्री एक दिन भी अवकास नही लिए और नहीं किसी भी अस्पताल में जाकर इलाज कराए। प्रधानमंत्री देश की सेवा ही धर्म है पूरे विश्व में कोराेना का त्रासदी आया लेकिन सारे देश इस बीमारी से मानव क्षति हुई लेकिन प्रधानमंत्री का अडिग विश्वास करके भारत की जनता को बिस्वास में लेते हुए कोरोना काल में प्रत्येक व्यक्ति के बारे में सोचे उसी सोच के तहत 80करोड़ देशवासियों को मुफ्त अनाज एवं महिलाओं को जनधन खाता के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई एवं मुफ्त में देशवासियों को देश में निर्मित वैक्सीन बनवाकर करोड़ों लोगों को जीवनदान मिला एवं पहली बार 100 देशों को वैक्सीन दिया गया है।यह देश का मान सम्मान पूरे विश्व मे बढ़ा।मोदी जब विदेश भ्रमण पर गए तो अमेरिका का राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री से ऑटोग्राफ लेने के लिए खुद चलकर आते हैं पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री भारत के प्रधानमंत्री को स्वागत में अपने देश के परंपरा को तोड़कर मोदी से आशीर्वाद लेते हैं ये भारत है यह मोदी का लोकप्रियता का मिशाल है 9 साल के कार्य में भारत रक्षा,कृषि,रेल क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना है आज रक्षा में पनडुब्बी मिसाइल,लड़ाकू विमान युद्धपोतक सहित स्वयं भारतीय टेक्नोलॉजी से निर्मित बंदे भारत ट्रेन भारत में चलाकर आत्मनिर्भर भारत का पहचान दिया है। अनेकों जो कार्य पिछले 9साल में जो कार्य हुआ वो अदभुत अकल्पनीय है।आज के प्रेस वार्ता में बिहार प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी ,पूर्व सांसद रामजी मांझी,जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह, पूर्व अध्यक्ष धनराज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, धीरज रौनीयार,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, अजय कुमार तन्नी।