पुरानी पेंशन की व्यवस्था लागू करने के सवाल को राजनीति महत्वपूर्ण मुद्दा बनाकर ही पुरानी पेंशन व्यवस्था प्राप्त करना संभव

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( मगध बिहार):–“जब तक निजीकरण की आर्थिक नीतियों को समाप्त करते हुए एनपीएस खत्म करने तथा पुरानी पेंशन की व्यवस्था लागू करने के सवाल को राजनीति का महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं बनाया जाएगा तब तक हमें पुरानी पेंशन भी हासिल नहीं होगी ।” –उक्त बातें आज यहां दानी बिगहा बस स्टैंड के प्रांगण में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार ‘बन्धु’ ने कही । उन्होंने कहा कि इन्हीं तरीकों से भारत के पांच राज्यों में कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की व्यवस्था लागू करवाई है तथा आगे बिहार सहित अन्य राज्यों में भी सिर्फ इसी तरीके को अपनाकर पुरानी पेंशन की व्यवस्था लागू करवाई जा सकती है । ज्ञातव्य हो कि पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर विगत 01 जून 2023 को महात्मा गांधी की भारत में प्रथम सत्याग्रह भूमि- ‘भितिहरावा(पूर्वी चंपारण)’ से चलकर अखिल भारतीय स्तर पर भ्रमण कर रहे कर्मचारियों एवं शिक्षकों का ‘पेंशन सत्याग्रह रथ’ आज जब यहां औरंगाबाद जिला मुख्यालय में पहुंचा तो आज छुट्टी का दिन होने के बावजूद जिले के सैंकड़ों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उक्त रथ का भव्य स्वागत किया । उक्त रथ में NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष- विजय कुमार बंधु के अलावा बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोप गुट) के महासचिव- प्रेमचंद सिन्हा,उपाध्यक्ष- उमेश कुमार सुमन सहित दर्जनों राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कर्मचारी-शिक्षक नेतागण सवार थे । आज वह रथ जब औरंगाबाद जिला मुख्यालय पहुंचा तो सैंकड़ों की संख्या में मौजूद शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उसमें सवार अपने नेताओं का गर्मजोशी भरा स्वागत किया तथा उन्हें बुके देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया । इसके बाद दानी बिगहा बस स्टैंड पर उनकी एक सभा भी हुई जिसे उक्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नेताओं के अलावा महासंघ(गोप गुट) के जिला अध्यक्ष- रामईशरेश सिंह,जिला सचिव- सत्येन्द्र कुमार,इत्यादि नेताओं ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर शिक्षक संघ के जिला सचिव- अवधेश कुमार,महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष- बिनोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष- विजय, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप (गुट) के संयुक्त सचिव विजय कुमार कुमार,कार्यकारिणी सदस्य- मणिकांत कुमार, अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के जिला सचिव- योगेन्द्र कुमार,इत्यादि नेतागण मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता NMOPS के जिला अध्यक्ष- मो सैयद दायम ने की । कार्यक्रम के समापन के बाद यह पेंशन सत्याग्रह रथ सासाराम की ओर निकल गया जो आज ही रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए यूपी की सीमा में प्रवेश कर जाएगा । इस कार्यक्रम से जिले के वैसे कर्मचारियों एवं शिक्षकों में एक बार फिर से पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष करने हेतु एक नई ऊर्जा हासिल हुई है जो एनपीएस के दायरे में आते हैं । इस अवसर पर मौजूद शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने आगे भी एनपीएस खत्म कर पुरानी पेंशन के लिए अपना संघर्ष तब तक जारी रखने का संकल्प लिया जब तक कि NPS को समाप्त कर पुरानी पेंशन की व्यवस्था लागू नहीं कर दी जाती ।