वार्ड न0 15 के वार्ड प्रत्याशी शत्रुधन कुमार उर्फ भुटाली यादव ने समाजसेवी शेख अयूव उर्फ गुड्डू से की अभद्र व्यवहार

मनोज कुमार ।

गया जिले के वार्ड न0 15 के वार्ड प्रत्याशी शत्रुधन कुमार उर्फ भुटाली यादव ने समाजसेवी शेख अयूव उर्फ गुड्डू से की अभद्र व्यवहार।वही इस संदर्भ के समाजसेवी शेख अयूब और गुड्डू ने बताया कि मैं पंचैतीय अखाड़ा से स्टेशन की ओर आ रहा था कुछ कार्य कर के उस द्रव्यान वार्ड न0 15 के प्रत्याशी शत्रुधन कुमार उर्फ भुटाली यादव शराब पीकर रोड पर किसी के साथ गाली गलौज कर रहे थे । मैंने एक व्यक्ति जिसका नाम सिकंदर है हमने उनसे पूछा क्या बात है उसने बताया कि मैं इधर से जा रहा था तभी ये व्यक्ति नशे की हालत में मुझसे छीन छोर करने की कोशिश किया । फिर मैं भुटाली यादव से बात करने की कोशिश किया तो वो पूछने लगा कि आप कौन हो मैने बोला की में वार्ड न 15 के निवासी है । फिर उसने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करने लगा और हमे धमकी देने लगा । उन्होंने यह भी कहा कि शत्रुधन कुमार उर्फ भुटाली वार्ड न0 15 के प्रत्याशी है और उनका चुनाव चिन्ह मोर छाप है । हमे ऐसा लगता है की शराब पीकर माननीय नीतीश कुमार को चैलेंज दे रहे है और साथ ही साथ प्रशासन को भी चैलेंज दे रहे है उन्होंने यह भी कहा कि चुकी शराब पीकर बाहर निकलने का नही है क्योंकि बिहार में शराब बंदी है ये बात सभी लोग जानते है और प्रत्याशी ही शराब पिए हुए थे । और उनकी स्तिथि ठीक नही थी क्योंकि शराब के नशे में धुत थे और जमीन पर भी गिर गए थे । और मेरे साथ बहुत ही अभ्रद्ता से पेस आया । और मैं ये नहीं चाहता हु की 15 न0 जितने भी वोटर है उन्हे सहयोग करे ।