ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टेकारी ने मनाया पत्रकार के पिता की पुण्यतिथि-शिववल्लभ मिश्रा

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी (गया बिहार )- ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी की तत्वधान में टिकारी प्रखंड के मखपा निवासी पत्रकार सुमित कुमार मिश्र के पिता स्व इंद्रमोहन मिश्र की पंचम पुण्यतिथि मनाई गई।सर्वप्रथम स्व मिश्र की तैलीय चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी ब्यक्तित्व व कृतियों पर चर्चा किया गया।मालूम हो कि स्व मिश्र जलसंसाधन विभाग में कार्य करते हुए अवकाश प्राप्त कर कुछ दिनों में आज के ही दिनांक14जून 2018को स्वर्गवास कर गए थे।इनके पुत्र पत्रकार सुमित मिश्र ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अपने पिता का याद में उनकी आंख नम हो गई। कार्यक्रम मे सूर्यनारायण मिश्र मनोज मिश्र,गोविन्द पाठक,पत्रकार रामकृष्ण त्रिवेदी, अनुमण्डल सचिव शिवबल्लभ मिश्र, प्रदीपगौतम ,गोपी मिश्र, योगेंद्र वैध, ललित मिश्र, संजीव दीक्षित, बचऊ त्रिवेदी सहित दर्जनों विप्रगण उपस्थित रहे।