कोरमा के मृतक आश्रित को एस सी एस टी निवारण अधिनियम द्वारा नौकरी देने की मांग-जीतेन्द्र कुमार

धीरज ।

गया।चंदौती थाना अंतर्गत ग्राम कोरमा के रामाशीष चौधरी के पुत्र 28 वर्षीय कमलेश कुमार को गत शनिवार रात्रि को कोरमा से बेलागंज के नीमचक गांव बारात गए और गांव में ही आपसी झगड़ा हो गया जिसे कमलेश कुमार को लोहा रड एवं लाठी से मार कर जख्मी कर दिया जिसे अस्पताल लाने के दौरान मृत्यु हो गया इस घटना पर जिला जनता दल यू के उपाध्यक्ष सह जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण के सदस्य जितेंद्र कुमार अधिवक्ता ने कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इस निर्मम हत्या एक सोची समझी साजिश है। इस घटना को निष्पक्ष जांच करा कर पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति/ अत्याचार निवारण के तहत पर्याप्त आठ लाख बारह हजार मुआवजा एवं पीड़ित के विधवा पत्नी रंजू देवी टोला सेवक में नियुक्ति की मांग की है, कुमार ने पीड़ित परिवार से बात कर कहा कि विधवा के दो लड़की और एक छोटा बच्चा हैं। इन्हें जीवकोपार्जन के लिए रिक्त पद पर टोला सेवक के रिक्त पद पर बहाल करने की मांग की है। कुमार ने जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम से अभिलंब मुआवजा एवं टोला सेवक में नियुक्ति की मांग की है।पीड़ित विधवा इंटर पास महिला है।