शिक्षा विभाग ने नौहट्टा के बीईओ पर कि बड़ी कार्रवाई, बीइओ से बनाया प्रधानाध्यापक

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के नौहट्टा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए छतौना समस्तीपुर राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर अगले आदेश तक स्थापित किया है। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दिया है। बताते चलें कि गौरी शंकर सिंह नौहट्टा प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।वही विभाग ने 2 महीना पूर्व रोहतास प्रखंड के भी प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी बनाया था। बताते चलें कि नौहट्टा में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षक धीरेंद्र तिवारी को बेरहमी से पिटाई के मामला के बाद मामला जोरों पर था। जिसको लेकर पंचायती राज मंत्री बिहार सरकार मुरारी प्रसाद गौतम ने शिक्षक से मिलकर आश्वासन देते हुए न्याय का भरोसा दिलाया था । वही शिक्षा विभाग की हुई बड़ी कार्रवाई को लेकर नौहट्टा प्रखंड के लोगों एवं शिक्षकों में हर्ष है।