जनप्रतिनिधि मतदाताओं से मुलाकात कर लुभाने के लिए कर रहे हैं कई वायदे

चंद्रमोहन चौधरी ।

जीत दर्ज करने के लिए वोटरों से संपर्क में जुटे प्रत्याशी.
बिक्रमगंज नगरपरिषद चुनाव 2023 को लेकर बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र के 27 वार्डो में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रत्याशी अपने नगर परिषद क्षेत्र के 27 वार्डो में सभापति, उपसभापति व वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्डों के मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके लिए प्रत्याशी सभी हथकंडे अपना रहे हैं। बताया जाता है कि इसके लिए संभावित प्रत्याशी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं। कहीं पर चुनावी तिकड़म तो कहीं सादगी के साथ विकास के वायदे को हथियार के रूप में अपनाया जा रहा है। वहीं कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो बुरे दिनों में किए गए सहयोग को वोट के लिए भुनाने में लगे हैं, तो कुछ ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके लिए हमसे बेहतर दूसरा कोई विकल्प ही नहीं है।
चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चा तेज :-
अपने-अपने वार्डो एवं नगर परिषद क्षेत्र में निवर्तमान जनप्रतिनिधियों को पूर्ण रूप से मतदाताओं पर भरोसा दिख रहा है। वर्तमान जनप्रतिनिधि बताते हैं कि पांच वर्ष तक जनता का सेवा किए हैं तो इस बार भी जनता का आशिर्वाद जरूर मिलेगा। कुछ ऐसी ही बातों के साथ चौक चौराहों से लेकर नगर परिषद के 27 वार्डो में चुनावी चर्चा का दौर चल रहा है। कुछ लोग संभावित प्रत्याशियों के चरित्र के साथ लोगों के बीच उनके कुशल व्यवहार को केंद्रित कर चुनावी खिचड़ी पकाने में लगे हैं तो वहीं कुछ लोग जातीय समीकरण बनाकर चुनाव का नतीजा निकालने में मशगूल दिख रहे हैं। प्रत्येक प्रत्याशियों के समर्थक अपने- अपने हिसाब से लोगों के समीप थोथी दलील पेश करते हुए अपने आप को जिताऊ उम्मीदवार घोषित करने में लगे हैं। निवर्तमान जनप्रतिनिधियों के समर्थक अपने नगर परिषद में हुए विभिन्न विकास कार्यों को गिनाकर आम जनता को अपने पाले में लाने की कोशिश में लगे हुए हैं।