रामजयपाल महाविद्यालय में कुलपति ने किया महिला छात्रावास एवं हीरालाल राय स्मृति भवन के ऊपरी तल का अनावरण

मनोरंजन पाठक ।
राम जयपाल महाविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अली ने महिला छात्रावास एवं हीरालाल राय स्मृति भवन के ऊपरी तल का अनावरण किया । इस अवसर पर डॉ फारुख अली ने कहा कि अंधेरे को कोसने के बजाय एक दीपक को जलाना बेहतर है । उन्होंने कहा कि आज महाविद्यालय आधारभूत संरचना की दृष्टि से और भी संपन्न हुआ । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर इरफान अली को एक ऊर्जस्वी प्राचार्य बताते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय के विकास के लिए आगामी योजनाओं को साझा किया । डॉ बी आर अंबेडकर का एक उदाहरण देते हुए कहा उन्होंने कहा कि हमारे लोग अभी सो रहे हैं, अतः उन्हें जागृत करने के लिए हम सब को अधिकतम प्रयत्नशील होने की आवश्यकता है । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ इरफान अली ने महाविद्यालय से जुड़ी यादों को साझा करते हुए इसे अपने जीवन का एक भावपूर्ण क्षण बतलाया । उन्होंने कहा की मेरे सबसे बड़े संसाधन मेरे शिक्षक हैं । वहीं समाजसेवी सत्य प्रकाश यादव ने भी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया । इस क्रम में उन्होंने कुलपति महोदय से यह आग्रह किया कि महाविद्यालयों में छात्र- छात्राओं की 75% उपस्थिति सुनिश्चित कराएं । उन्होंने छात्र हित में कई सलाह और सुझाव दिए । इसके अतिरिक्त अब्दुल कयूम अंसारी ने भी अपने विचार रखे ।
इसके पूर्व कार्यक्रम का आरंभ स्वागत गान से हुआ जिसे राम जयपाल महाविद्यालय की छात्राओं शुभी,पूनम, प्रियंका एवं पूजा के द्वारा प्रस्तुत किया गया । तदुपरांत अतिथियों को पुष्प-गुच्छ एवं शॉल प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया । इस कड़ी में उललेखनीय यह रहा कि महाविद्यालय की सेवा से सेवानिवृत्त हुए कार्मिक बब्बन राय एवं शिवशंकर राय को भी पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया । मंच संचालन धर्मेंद्र एवं धन्यवाद ज्ञापन राजनीति शास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर डॉ शकील अहमद अत्ता ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर नागेंद्र शर्मा, डॉक्टर अमित रंजन, डॉक्टर दी ऐश बल्लभ, डॉक्टर इन्द्रकांत बबलू, डॉ अजीत पाल सिंह, डॉक्टर अब्दुल खालिक सैयद, राजकुमार राय, देवेश राय इत्यादि उपस्थित रहे । उक्त जानकारी महाविद्यालय के पी आर ओ डॉक्टर अमित रंजन ने दी ।