38 जिलों के मुख्यालय में समाहरणालय के समक्ष 01 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन प्रतिरोध दिवस मनेगा

मनोज कुमार ।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के राज्यसंघ के महासचिव सह पूर्व सांसद आदरणीय शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के आवाह्न पर पूरे राज्य के 38 जिलों के मुख्यालय में समाहरणालय के समक्ष 01 मई 2023 अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन प्रतिरोध दिवस मनाने का फैसला किया है, ज्ञातव्य हो कि दिनांक 10 अप्रैल 2023 को बिहार सरकार के द्वारा कैबिनेट से स्वीकृत अध्यापक नियमावली 2023 जैसे काले कानून के विरोध में शिक्षकों के उबले जन भावनाओं को देखते हुए निकाले जाने का आदेश पारित किया है।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों के द्वारा प्रमंडल स्तरीय विस्तारित बैठक कर सभी जिलों के शिक्षकों विभिन्न संगठनों , शिक्षा प्रेमी, समाजिक कार्यकर्ता, रंगकर्मी को भी इस प्रतिरोध मार्च में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है, अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक दिनांक 01 मई 2023को गांधी मैदान से होकर मुख्य मार्ग से होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार के समक्ष यह आक्रोश पूर्ण शांति मार्च बिहार सरकार के विरोध में निकाला जाएगा।
प्रतिरोध मार्च से संबंधित पूरी तैयारी शिक्षक नेताओं के द्वारा कर ली गई है विभिन्न इकाइयों से प्राप्त सूचना एवं तैयारियों का पूर्णतया जायजा लेकर प्रमंडलीय उपाघ्यक्ष डॉ हिरा लाल यादव प्रमंडलीय कार्यकारिणी सदस्य रणजीत कुमार पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार,पूर्व राज्यकार्यकारिणी सदस्य मनोज निराला , जयनंदन कुमार, मुन्ना यादव, मणिकांत सिरमौर, जगनारायण यादव अविनाश ढिबरीयाके द्वारा यह बताया गया कि 01 मई 2023 को काफी संख्या में जिले के कोने कोने से सभी शिक्षक शिक्षिका, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शिक्षक संगठन से जुड़े लोगों को गांधी मैदान में नवनिर्वाचित विधान पार्षद जीवन कुमार हौसला अफजाई करेंगे चूँकि विधान पार्षद ने अपने चुनाव के दौरान शिक्षकों से वादा किया था कि हम संघर्ष के साथी के रूप में रहेंगे शिक्षकों की ताक़त को सड़क से सदन तकसरकार को एहसास कराने का काम करेंगे सरकार की यह तुग़लगी फ़रमान की जब चाहे शिक्षकों को अपमानित कर समाज को भ्रमित कर रही है प्रतिरोध मार्च समाप्त होने के उपरांत त्री सदस्यी टीम माननीय जिला पदाधिकारी महोदय गया को बिहार सरकार को एक ज्ञापन शौपेगीं।
यह कार्यक्रम पूरे बिहार के 38 जिलों में सभी शिक्षक एवं सभी संगठनों के लोग सरकार के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा ।
मित्रों पुनः आप सभी को सादर सूचित किया जाता है कि जिले के कोने कोने से अपना अमूल्य समय देकर अपने लिए अपने भविष्य के लिए सरकार के खिलाफ इस मुहिम में साथ देकर यह कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं राज्य संघ को मजबूती प्रदान करें हमारा संघर्ष ही सफलता का द्वार खोलेंगी। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में गांधी मैदान में पहुंचने का काम आप सभी करेंगे ।