खिजरसराय पंचायत के मुख्य पार्षद रिंकू कुमारी ने शपथ पत्र में अपने बच्चों की जन्मतिथि फर्जी दर्शाया

मनोज कुमार ।

गया जिले के खिजरसराय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंह और उनके समर्थकों ने 2022 में खिजरसराय नगर पंचायत के निर्वाचित मुख्य पार्षद रिंकू कुमारी पति अमीर यादव जो नौबतपुर थाना खिजरसराय जिला गया के निवासी है पर आरोप लगाया है कि मुख्य पार्षद रिंकू कुमारी ने 2007 बिहार नगर पालिका अधिनियम के वर्णित धारा 18 एम के विरुद्ध अपने बच्चों की संख्या की गलत जानकारी निबंधित कर शपथ पत्र के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है दिनेश सिंह का आरोप है कि तीन बच्चों के माता-पिता जिनकी 4 4 2008 के पश्चात जन्म हुआ है वैसे लोग चुनाव नहीं लड़ सकते हैं लेकिन रिंकू कुमारी के तीनों संतान 4 4 2008 के पश्चात पैदा हुआ है पहला 2007 के करीब हुआ था दूसरा 15 4 2008 को तथा तीसरा बच्चा का जन्म 20 9 2011 को हुआ है जांच के दरमियान रिंकू कुमारी ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र नगर निगम एवं जेपीएन अस्पताल से निर्गत कर फर्जी प्रमाण पत्र दाखिल किया है जो कि आरटीआई से मांगने पर पता चला कि दोनों प्रमाण पत्र दोनों विभाग से निर्गत हुआ ही नहीं है उन्होंने अति शीघ्र जांच कर रिंकू कुमारी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है ।