बंगाल रौनीयार महासभा ने किया चुनाव संयोजक को सम्मानित

धीरज ।

गया। अखिल भारतीय रौनीयार महासभा के चुनाव संयोजक राजू गुप्ता को बंगाल प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सम्मान पत्र जागरण यात्रा एकता प्रवर्तक के रूप में बंगाल रिसड़ा सेवक संघ से प्राप्त हुआ है।इस संबंध में मीडिया को बताते हुए राजू गुप्ता ने कहा कि यह पत्र पाकर मेरे जागरण यात्रा को बहुत बल मिला था।और एकाग्र होकर काम करने की शक्ति मिलती है।इसके लिए अध्यछ विजय, सहित बंगाल टीम के तमाम सदस्यों,अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया है राजू गुप्ता ने,वही यह सम्मान मिलने पर गया रौनीयार के तरफ से राजू गुप्ता को बधाई दी है वही पत्रकार सह समाजसेवी धीरज रौनीयार ने कहा की राजू गुप्ता यह सम्मान के हक्कदार भी थे, इनसे और शिव गुप्ता को देखकर गया रौनीयार समाज को प्रेणा लेनी चाहिए की परिवार वाद खत्म करने के लिए राजू गुप्ता ने यह सभी को एक सूत्र में बांधकर बढा चुनाव करा दिए।