जहानाबाद एन.यू.जे पत्रकार संघ ने स्थापित किया ‘पत्रकार वेलफेयर कोष

रजनीश कुमार ।

72040100295685 अकाउंट नंबर और PUNB0MBGB06

आईएफसी कोड के साथ मगध ग्रामीण बैंक में खुला खाता।

जहानाबाद “इस वक्त वहां कौन धुआं देखने जाए, अखबार में पढ़ लेंगे कहां आग लगी थी।” औरों के लिए लड़ता हूं पर अपने लिए कहां बोल पाता हूं! हां मैं पत्रकार कहलाता हूं। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विनायक विजेता के यह शब्द और अनवर मसूद द्वारा कही गई उपरोक्त दो पंक्तियां शायद काफी हैं, पत्रकारों की कथा और आत्मिक व्यथा को करीब से जानने और समझने के लिए। तेज धूप,आंधी-पानी,देर रात-अहले सुबह, का बिना परवाह किए पत्रकार, देश-दुनिया और आपके इर्द-गिर्द की खबरों को आप तक पहुंचाते हैं। लेकिन इन पत्रकारों के मनोभाव तक शायद-ही कोई पहुँचता है। लेकिन अब शायद क्षेत्र और समाज के लोग पत्रकारों के लिए संवेदना रखने लग गए हैं। प्रसार भारती, भारत सरकार से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार और नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स जहानाबाद पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष आभास रंजन ने बताया कि जिला पत्रकारों के लिए पत्रकार वेलफेयर कोष की स्थापना हो चुकी है और इस कोष के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के जहानाबाद शाखा में अकाउंट भी खुल गया है। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के नाम से बैंक अकाउंट खोले जाने की इस पहल की तारीफ जिला पत्रकार के साथ-साथ, जहानाबाद जिला में हर विपरीत परिस्थितियों में साथ निभाने वाले कई समाजसेवियों ने भी की है। एन यू जे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर ने बताया कि जहानाबाद जिला में स्थापित ‘पत्रकार वेलफेयर कोष’ जिला पत्रकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जिसका अनुकरण और भी जिला के पत्रकार करेंगे। रंजन ने बताया कि आने वाले दिनों में एन.यू.जे पत्रकार संघ के सभी सदस्यों का सामूहिक बीमा भी कराया जाएगा। जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में पत्रकारों और इनसे जुड़े परिवारों का मनोबल बनाए रखा जा सकेगा। बधाई देने वालों में समाजसेवी निरंजन केशव प्रिंस, वरिष्ठ नेत्री इंदु कश्यप, शिक्षाविद सुनील कुमार, अभिराम शर्मा समेत कई लोग शामिल थे। वहीं बैंक के सहायक प्रबंधक रितिक रौशन ने भी एन.यू.जे पत्रकार संघ के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।