पुलिस पर हमला करने के आरोप में पार्षद पति मोजाम्बिल को गया पुलिस ने किया गिरफ्तार

मनोज कुमार ।

गया पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से गया नगर निगम गया के वार्ड 35 के पार्षद इरम कहकशा के पति मो0 मोजाम्बिल और उनके एक परिवार मिसवहा अहमद को गिरफ्तार कर लिया है । पार्षद पति मोजाम्बिल को होटल गर्व से गिरफ्तार किया गया है । वह मेयर व पूर्व डिप्टी मेयर की ओर से आयोजित एक गुप्त मीटिंग में शामिल होने आए थे । पुलिस ने होटल गर्व को घेर रखा था ।गिरफ्तार करने के लिए भारी पुलिस बल के साथ दंगा निरोधक वाहन भी साथ लेकर आई थी । पुलिस ने मीटिंग समाप्त होने पर मीटिंग स्थल से ही अन्य पार्षदों के मौजूदगी में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के लिये पुलिस को घण्टो इन्तेज़ार करना पड़ा । वही रामपुर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया की मोजाम्बिल एक महिला से सबंधित महिला थाना में एक केस में वांटेड है इसी केस में पुलिस पर हमला करने का भी उन पर मामला दर्ज है । पुलिस गिरफ्तार कर मोजाम्बिल और उसके साथी को अपने साथ पूछताछ के लिए हिरासत में ले गई है । मामले में गिरफ्तार मोजाम्बिल ने बताया कि मैं पुलिस विरोधी नहीं हूं प्रशासन के सहयोगी हूं मुझे गलत ढंग से फंसाया जा रहा है ।