26 अप्रैल को गया पहुंचेंगे चिराग पासवान, राज्य सरकार के खिलाफ संकल्प सभा की होगी शुरुआत

मनोज कुमार ।

चिराग लाओ बिहार बचाओ का लगेगा नारा।

लोक जनशक्ति पार्टी (रा) बिहार सरकार के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए संकल्प सभा शुरू करने जा रही है संकल्प सभा एक-एक कर सभी प्रदेश के सभी कमिश्नरी में शुरू की जाएगी इसकी शुरुआत गया के गांधी मैदान से होगी, यह कार्यक्रम आगामी 26 अप्रैल को गया के गांधी मैदान से शुरू होगी,कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी से जमुई सांसद चिराग पासवान होंगे, यह बातें पूर्व सांसद अरुण कुमार ने गया सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा।

पूर्व सांसद अरुण कुमार ने दावा किया है कि मगध कमिश्नरी के सभी पांचों जिला से करीब 1 लाख लोग शिरकत करेंगे इस कार्यक्रम को पार्टी के अलावा अखिल भारतीय दुसाद कल्याण परिषद, लोक सेवक राम विलास पासवान स्मृति मंच की मूल भूमिका होगी, पूर्व सांसद ने कहा कि संकल्प सभा में हम संकल्प लेंगे कि चिराग लाओ बिहार बचाओ। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जंगल में सुशासन चला गया है बिहार की अराजक स्थिति है।