शिक्षकाें ने माँझी प्रखंड मुख्यालय परिसर में काला पट्टी लगाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

दिवाकर तिवारी ।

बिहार शिक्षक नियमावली 2023 के खिलाफ शिक्षकों का आक्रोश गहराता जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ आह्वान पर मंगलवार काे शिक्षकाें ने माँझी प्रखंड मुख्यालय परिसर में काला पट्टी लगाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आंदोलन किया शिक्षक राजू दास के अध्यक्षता में चल रहे धरना प्रदर्शन में शिक्षकों ने सम्बोधित करते हुए सारण जिला शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि शिक्षक के पद को पुनर्जीवित करने के बजाय सरकार विद्यालय में नये पद पर बहाली की नियमावली लाई है जो न केवल शिक्षकों के साथ बल्कि बिहार के करोड़ों बच्चों के साथ भी धोखा है। जिसको लेकर तमाम जगहों पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने राज्य सरकार के उक्त निर्णय को शिक्षक विरोधी बताया और कहा कि यह निर्णय शिक्षकों को छलने का प्रयास है उन्हों ने सरकार से इसे वापस लेने की मांग की वही अपनी आठ सूत्री मांगों में बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 में संशोधन करते हुए बिना किसी परीक्षा के स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 से अवांछित किया जाए
2 सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए
3 नियुक्त सहायक शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए MACP का लाभ दिया जाए
4 शिक्षक के मृत्यु प्रांत आश्रितों को अनुकंपा का लाभ देते हुए शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाए एवं पूर्व से नियुक्त सभी अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों को सहायक शिक्षक का वेतनमान तथा सेवा शर्त का लाभ दिया जाए
5 केंद्र के अनुरूप DA 25% से अधिक होने पर साड़ी क्षेत्र में HRA की वृद्धि की जाए
6 शहरी क्षेत्र में कार्यरत स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों को शहरी परिवहन भत्ता का लाभ दिया जाए
7 छठे वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में 2006 से सभी सहायक शिक्षकों को शेड्यूल के अनुरूप ग्रेड पे के हिसाब से प्रवेश वेतन दिया जाए
8 वर्षवार सूची बनाकर सभी शिक्षकों को प्रोन्नति दिया जाए एवं स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक शिक्षक में नियुक्ति दिया जाए एवं स्नातक ग्रेड के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दिया जाए इस अवसर पर पप्पू सिंह, मिथिलेश, यादव,पुरुषोत्तम सिंह,सकलदीप सिंह,उमेश यादव,अमल माँझी, दीनबंधु पाण्डेय, बिनोद माँझी, बिपिन सिंह,रामजी राय,मनोज सिंह, तारकेश्वर राय, भूपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश यादव,शशिभूषण चौधरी, प्रदीप सिंह, जय प्रकाश साह, कुलदीप सिंह, Things गुप्ता, कमलाकर उपाध्याय, शंकर साह, संचालन शिक्षक बिजेंद्र तिवारी ने किया।