सभी जिलों में पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर एनएमओपीएस कर्मियों ने निकाला पेंशन संवैधानिक मार्च

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार)- एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर बिहार के प्रत्येक जिलों में पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर कर्मियों ने जोरदार तरीके से पेंशन संवैधानिक मार्च निकाला . उक्त जानकारी एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने मीडिया से मुखातिब होते हुए भेंटवार्ता के दौरान कहीं . उन्होंने आगे कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी कर्मियों ने जोरदार तरीके से पेंशन संवैधानिक मार्च शांतिपूर्ण तरीके से प्रत्येक जिलों में सड़कों पर बैनर एवं हाथों में लिए तख्ती पर लिखा पुरानी पेंशन योजना लागू करो . कर्मचारी यूनियन जिंदाबाद . पुरानी पेंशन योजना हमारा मौलिक अधिकार है, इसे लेकर रहेंगे . उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी के मार्गदर्शन में पेंशन संवैधानिक मार्च निकाला गया . उन्होंने आगे कहा कि जब तक कर्मचारियों का पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं करती है सरकार तब तक आंदोलन जारी रहेगा . उन्होंने आगे कहा कि कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है . उन्होंने आगे कहा कि पेंशन योजना सरकारी कर्मियों के लिए बुढ़ापे का सहारा है . उन्होंने कहा कि गेट पब्लिक लाइब्रेरी से गर्दनीबाग पटना से धरना स्थल पर एनएमओपीएस के कर्मियों ने पैदल मार्च कर हल्ला बोल पेंशन संवैधानिक मार्च निकाला . जिसमें सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने चट्टानी एकता का परिचय देते हुए अपनी आवाज बुलंद किया . कर्मियों ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बुढ़ापे का सहारा ही नहीं बल्कि सरकारी कर्मियों की जान है .