बमेंद्र को मधुबनी में मिला अखण्ड भारत सेवा सम्मान

विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार )- रक्तसेवा के प्रति समर्पित औरंगाबाद क्षत्रिय नगर निवासी बमेंद्र कुमार सिंह को बिहार के झंझारपुर,मधुबनी में राष्ट्रीय सम्मान अखण्ड भारत सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।सम्राट अशोक रक्तसेवा समिति मधुबनी द्वारा झंझारपुर में रक्तदान क्षेत्र में सेवा दे रहे देश के भिन्न भिन्न प्रदेशों के रक्तसेवको को सम्मानित किया गया।इस राष्ट्रीय सम्मान समारोह में बिहार के सभी जिलों के रक्तसेवकों सहित झारखंड ,पंजाब, राजस्थान,मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश,हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र,उत्तराखंड,
हरियाणा,दिल्ली,पश्चिम बंगाल ,ओडिसा, आसाम,चंडीगढ़,गुजरात इत्यादि राज्यों के सौ से अधिक रक्तसेवकों को सम्मानित किया गया।सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर मधुबनी के झंझारपुर में सम्राट अशोक रक्तसेवा समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
बिहार सहित कई प्रदेशों में बमेंद्र ने रक्तदान के प्रति अलख जगाई है।युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रक्तदान कराना इनका जुनून है।पिछले आठ सालों से रक्तदान क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित करने वाले बमेंद्रआज युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं।रक्तदान को एक परंपरा बनाने का इनका प्रयास रहा है और हर पर्व त्योहार, जन्मदिन,शादी के सालगिरह इत्यादि मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं।रक्तदान सेवा और जागरूकता के लिए बमेंद्र को पंचायत से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अबतक सैकड़ों सम्मान मिल चुके हैं।सम्राट अशोक रक्तसेवा समिति के आचार्य ललित शास्त्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा करनाल के 233 बार रक्तदान करने वाले कैप्टन डॉ सुरेश सैनी,लुधियाना के शतक रक्तवीर एडवोकेट गोपाल सिंह पूर्वा,वाराणसी के शतक रक्तवीर सत्यप्रकाश आर्या,पालनपुर गुजरात के शतक रक्तवीर भूपेंद्र देवे सहित कई प्रदेशों के रक्त योद्धा इस कार्यक्रम में शामिल थे।