बिहार का पहला सर्वोदय आईएएस का ब्रांच का हुआ उद्घाटन

मनोज कुमार ।

गरीब छात्राओं को मिलेगी विशेष छूट प्रत्येक सत्र में 200 गया से आईएस बनाने का लक्ष्य।

गया शहर में बिहार का पहला सर्वोदय आईएएस ब्रांच का उद्घाटन शहर के विसार तालाब के निकट किया गया। इस मौके पर भारत सरकार के उच्च पीठासीन अधिकारी प्रभात रंजन पाठक भारतीय राजस्व सेवा, सुनील शौकिन, भारतीय राजस्व सेवा, निरंजन कुमार,भारतीय
राजस्व सेवा, चंचल चितवन, सहायक निदेशक, रक्षा मंत्रालय, महेंद्र प्रताप सिंह, भारतीयराजस्व सेवा मौजूद थे। इन सभी अधिकारियों ने सर्वोदय आईएएस का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी तथा छात्रों को यूपीएससी परीक्षा पास करने के शानदार गुर सिखाए। इस संबंध में विवेक कुमार फैकेल्टी मेंबर ने बताया कि प्रत्येक सत्र में गया से 200 आईएस बनाने का लक्ष्य रखा गया है। गरीब छात्राओं को विशेष बैच के साथ शुल्क में छूट दिया जायेगा ताकि गरीब छात्राओं को सुविधा प्रदान की जाएगी। देश में बिहार से ही ज्यादा आईएस बनते हैं तो हमारा लक्ष्य गया से 200 प्रत्येक सेशन आईएस बनाने का रखा गया है। बताया गया कि सर्वोदय आईएएस आर्थिक अभाव से जूझ रहे छात्रों के लिएएक सुनहरा सुनहरा अवसर प्रदान करने जा रहा है। सर्वोदय आईएएस में प्रभात रंजन पाठक तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन व्यक्तिगत रूप से किया गया । उद्घाटन समारोह का संचालन अनूप प्रकाश ने किया तथा संस्थान की ओर से धन्यवाद ज्ञापन विवेक कुमार ने किया। उद्घाटन के सफल बनाने में श्री नारायण महतो, प्रबंध निदेशक सर्वोदय आईएस तथा अन्य सहयोगी सुश्री सुप्रिया, श्रीमती शोभा सुबोध तथा छात्र- छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।