स्व0 रामलखन सिंह यादव की जयंति सरकार द्वारा राजकीय समारोह के रूप मनाने की घोषणा का स्वागत

विश्वनाथ आनंद ।
गया (मगध बिहार)- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार के कद्दावर कांग्रेस नेता सह स्वतंत्रता सेनानी रामलखन सिंह यादव की जयंति को राजकीय समारोह के रूप में मनाए जाने की घोषणा को जाने माने शिक्षाविद् एवं जहानाबाद रामलखन सिंह यादव कॉलेज के संस्थापक सचिव व बिहार प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पॉलिटिकल अफेयर कमिटी के सदस्य डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव ने सराहनीय व स्वागत योग्य कदम करार दिया .गौरतलब है कि विगत 9 मार्च को रामलखन बाबू की जयन्ति पूरे प्रदेश में मनाई जाती है। ऐसे में वर्तमान सरकार द्वारा उस समारोह को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है .जो सराहनीय कदम है . ऐसे तो घोषणा के तुरंत बाद अपनी प्रतिक्रिया डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि रामलखन बाबू केवल जाति के नहीं अपितु पूरे जमात के लीडर थे .उन्होंने पूरे सूबे में शिक्षा का अलख जगाया,जगह -जगह स्कूल और कॉलेज की स्थापना कर दबे कुचले और असहाय लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और उन्हें पढ़ाई लिखाई करने हेतु प्रेरित करते रहे .उन्होंने कहा कि हर साल हमलोग उनकी जयन्ति पर उन्हें महाविद्यालय परिवार की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते रहे हैं .लेकिन आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, जब ऐसे महामानव की जयन्ति को बिहार सरकार ने राजकीय समारोह के रूप में मनाने की घोषणा किया, इसके लिए डॉक्टर यादव ने बिहार सरकार और उसके मुखिया नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया . इसी तरहबिहार सरकार द्वारा की गई इस घोषणा का स्वागत करने वालों में रामलखन सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय यादव, जहानाबाद जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्री मति कमला देवी, कांग्रेस दर्पण के कार्यकारी संपादक शिशिर कौण्डिल्य, प्रो. रंजन यादव, प्रो. मंजरेटर सिंह, प्रो.विनय शंकर पाठक, प्रो. दिनेश भदानी, प्रो. सैयद इमाम, पूर्व प्राचार्य डॉ रामनंदन प्रसाद, डॉ गिरिजा प्रसाद चंद्रवंशी , प्रो. चंद्रप्रकाश, डॉ अजय कुमार, बबलू शर्मा, योगेंद्र यादव आदि लोगों का नाम प्रमुख रूप से शामिल है .