रामनवमी के दौरान उपजे विवाद के बाद दो समुदायों के बीच बढ़ा तनाव

दिवाकर तिवारी ।

बम के मिसहैंडलिंग के कारण धमाका, 6 लोग घायल, घटनास्थल से एफएसएल की टीम ने लिया सैंपल ।

रोहतास। रामनवमी के अवसर पर दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद सासाराम में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। घटना के तीसरे दिन यानी शनिवार की देर शाम भी शेरगंज मोहल्ले में बम फटने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें सासाराम के ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। इस घटना से शहर में दोनों समुदायों के बीच तनाव और गहरा गया है तथा डीएम एसपी सहित जिले के कई आला अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में मोर्चा संभाले हुए हैं। वहीं इस घटना के बाद रोहतास पुलिस ने शहर के सभी संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती भी कर दी है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शेरगंज मोहल्ले में एक झोपड़ीनुमा घर में बम के मिस हैंडलिंग के कारण धमाका हो गया। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए तथा उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया। घायलों के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने बताया कि सभी लोगों को बाहरी चोटें ज्यादा आई है लेकिन स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है। वहीं घटना की सूचना पर देर रात हीं डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा मामले में जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी लगाया दिया गया। पटना से आई एफएसएल की टीम घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर वापस लौट गई है तथा पुलिस द्वारा घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है। घटना के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। जबकि घटनास्थल से पुलिस ने एक स्कूटी भी बरामद की है।