बिहार कांग्रेस कमेटी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सरकार की गलत नीतियों को कोसा

अर्जुन केशरी ।

डोभी प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो स्थित नीलांजना होटल में शनिवार की दोपहर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ ने एक बैठक आयोजित किया। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता प्रखंड कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष दूधेश्वर यादव ने किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव की मौजूदगी में हुई। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता एक सोची समझी राजनीति के तहत रद्द की गई है। न्यायपालिका की आड़ में सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। उसने सारे विपक्षी पार्टी को ईडी और सीबीआई को गलत ढंग से सारे विपक्षी पार्टी को मुकदमा में फसाकर आवाज को बंद करने की कोशिश कर रही है। इसको लेकर विदेशी मीडिया भी मुद्दे को उठा रहा है। गरीबों , किसानों का एलआईसी, एसबीआई में जमा पैसा को लूटा जा रहा है। इस प्रकरण को जांच किया जाए। इस मौके पर कांग्रेस के जिला महासचिव विकास यादव, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष उदय मंडल सहित डोभी प्रखंड कमेटी के रूपेश कुमार, प्रवीण कुमार, मो इदरीश खान, मो इकराम, राम उदित यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।