कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही डॉक्टर संजय ने जिला वार सांगठनिक समन्वय बनाने की किया शुरुआत

विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार )- कांग्रेस सेवा दल बिहार प्रदेश के मुख्य संगठक की कुर्सी संभालते ही डॉक्टर संजय यादव ने प्रदेश में जिलावार सांगठनिक समन्वय की शुरुआत किया है .इसी क्रम में उन्होंने अपने गृह जिले जहानाबाद का दौरा किया .इस दौरान डॉ. संजय ने पुराने कांग्रेसी नेता और लंबे काल तक कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष रहे श्री राम जी प्रसाद से मुलाकात किया .इस मौके डॉक्टर संजय ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से लेकर प्रखंड तक कांग्रेस सेवा दल का सांगठनिक विस्तार करना एवं जगह जगह इसका प्रशिक्षण शिविर आयोजित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी . उन्होंने कहा कि इसके लिए वे जिले में लगातार दौरा करेंगे . एक एक जिले में और प्रखंड में कांग्रेस सेवा दल की इकाई को विकसित किया जायेगा. और बूथ बार कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री हरि नारायण द्विवेदी, कन्हैया शर्मा, प्रोफेसर प्रेम कुमार मणि, शिशिर कैंडिलय, चंदन कुमार, आदि लोगों से भी मुलाकात की और उनसे भी पार्टी को मजबूती प्रदान करने हेतु कांग्रेस सेवा दल की भूमिका पर विचार विमर्श किया. इस मौके पर डॉक्टर संजय ने कहा कि मोदी सरकार का विकल्प केवल कांग्रेस पार्टी है. इसके लिए तमाम विपक्षी दलों को एक जुट होकर कांग्रेस की छतरी के नीचे आना चाहिए. ताकि 2024 में वर्तमान की फासीवादी केंद्र की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका जा सके.