मगही के वरिष्ठ साहित्यकार को 101 वर्षगांठ पर किया गया सम्मानित- पूजा ऋतुराज

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार)-पटना राजधानी के राजेंद्र नगर रोड नंबर -3 स्थित मगही के वरिष्ठ साहित्यकार विदुषी डॉ. संपत्ति आर्यानी जी मगध की बेटी का 101वां वर्षगांठ उनके आवास पर बहुत ही धूमधाम से मगही परिवार द्वारा मनाया गया, आर्यन जी को जानकारी हुई की मेरे जन्मदिन के लिए शुभकामना देने हमारे मगही परिवार पहुंचे हैं कि वह काफी भावुक हो गई और दिल से आशीर्वाद दी कि अब मगही को आठवीं सूची में नाम हो इसके लिए इसका झंडा आप लोगों को ही सौंप रहे हैं . इसका मान सम्मान आप लोग हमेशा बढ़ाते रहें ढेरों आशीर्वाद दिल से देती रही .जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर दिलीप कुमार पी एनके कॉलेज अछुआ पालीगंज से हिंदी के प्रोफ़ेसर सुखी वर्मा, समाजवादी लोग परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु शेखर एवं प्रधान महासचिव रिचा झा ने 6 अप्रैल से पदयात्रा का शुरुआत के लिए पैर छूकर आशीर्वाद लिए और मगही को आठवीं सूची में लाने के लिए वचन भी पूरे वादा के साथ दिए कि हम सभी मगही परिवार एकजुट होकर अपने मन की भाषा बोली को मान सम्मान दिलवा के रहेंगे. समय पर समाजसेवी पूजा ऋतुराज सचिव नवसृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान कदमकुंआ द्वारा मगही बोली भाषा के लिए पूरे जीवन समर्पित रही विदुषी को पूरे सम्मान के साथ अंग वस्त्र और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया डॉ आर्यणी जी को अपनी बोली भाषा के लिए कई सम्मानित संस्थाओ द्वारा सम्मान दिया गया है एवं उनके जन्मदिन की शुभकामना फोन द्वारा भी मिलती रही और उनके उत्तम स्वस्थ्य और दीर्घायु रहने की शुभकामनाएं सभी मगहिया परिवार द्वारा दिया गया.