सरस्वती सुशोभित समिति के तत्वाधान में भव्य भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (मगध बिहार )- स्थानीय शहर के सबसे पुरानी सामाजिक संस्था श्री सरस्वती सुशोभित समिति के संस्था के द्वारा शहर के काली कीर्तन संघ मैदान में भव्य भक्ति में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ,रेड क्रॉस के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ,नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता, रेड क्रॉस के कोषाध्यक्ष शिव गुप्ता, अजीत चंद्रा, पंकज वर्मा ने संयुक्त रूप से प्रभु श्रीराम की महाआरती कर कार्यक्रम से किया। वही कार्यक्रम की प्रस्तुति राधा कृष्ण झांकी ग्रुप के द्वारा की गई . सबसे पहले श्रोताओं को प्रभु श्री राम एवं मां जानकी सीता की विवाह झांकी देखने को मिला . शाहिद सुनील एवं हिमांशु के द्वारा भस्म शिव तांडव की प्रस्तुति पर सभी श्रोता झूम उठे . और पूरा वातावरण भक्तिमय गया .कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नवीन सिन्हा एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष रंजीत कुमार एवं उपाध्यक्ष अरुण सिन्हा ने किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव सचिन सिन्हा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार सत्य का विजय का प्रतीक देने वाला त्यौहार है, सभी युवा वर्ग को प्रभु श्री राम के चरणों को अपने जीवन में उतारने एवं अनुकरण करने की जरूरत है . उन्होंने आगे कहा कि आगामी दिनांक 31 को शोभा यात्रा का सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोगों से अपेक्षा रखते है कि आप सभी प्रशासनिक सहयोग करेंगे . जिससे यह त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से शहर में संपन्न हो सके. नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता ने कहा कि श्री सरस्वती सुशोभित समिति लगभग 40 वर्ष से ऊपर की सबसे पुरानी शहर की सामाजिक संस्था है, जो कि हमेशा सामाजिक कार्यों से लेकर धार्मिक कार्यों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेती है, एक समय इस संस्था का हिस्सा रहते हुए मैं भी इस संस्था का अध्यक्ष रहा हूं .यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. रामनवमी पूजा के अवसर पर संस्था के द्वारा कराया जा रहा कार्यक्रम काफी सराहनीय है.
रेड क्रॉस के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से लोगों को अपने सनातन धर्म के बारे में जानने का अवसर मिलता है, श्री सरस्वती सुशोभित समिति हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करता है, जिससे लोगों को धार्मिक भावनाओं से जोड़ने का प्रयास करते हैं, जो कि काफी सराहनीय है.समिति के अध्यक्ष नवीन सिन्हा ने कहा कि समिति के द्वारा दो दिवसीय भव्य सांस्कृतिक/ झाँकी कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है .इस बार और इस बार का शोभायात्रा भी समिति के द्वारा भव्य तरीके से निकाला जाएगा .शोभा यात्रा को लेकर समिति के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है .समिति के मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि शोभायात्रा के तैयारी पूरी तरह से कार्यकर्ताओं के द्वारा कर ली गई है, शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की भी सुविधा रखी गई है, इस बार की शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे, अयोध्या मंदिर के निर्माण को लेकर श्रद्धालुओं में अत्यधिक उत्साह एवं उमंग है .इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक सुदेश्वर पासवान, सह कार्यक्रम संयोजक अजय कुमार समिति के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, सह सचिव संजीव कुमार, रोशन मिश्रा, मनोज विश्वकर्मा, धनंजय कुमार, शिवनाथ कुमार, धर्मेंद्र , अनिकेत प्रभात, पंचम सोनी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।