जिले के सदर हॉस्पिटल से एक बाइक की चोरी हुई

गजेंद्र कुमार सिंह।

शिवहर—- जिले के सीताराम सरोजा सदर अस्पताल में खड़ी स बाइक चोरी हो गई है। अरुण कुमार किसी कार्य के लिए वह सीताराम सरोजा सदर हॉस्पिटल में गया था जहां उनकी बाइक उचक्का ने चुरा लिया। अरुण राय कुमार राय पिता विद्यासागर राय जो पश्चिमी हरनाही के रहने वाले हैं, उनकी बाइक चोरी हो गई है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 30V1186 चेसिस नंबर नंबर एमबीएल ए आर 027 27 जे6 14 1583 है। इसकी जानकारी नगर थाना शिवहर को प्राथमिकी के लिए दी गई है।