गुरुआ विधानसभा के राजद विधायक विनय कुमार यादव ने दी मगध सेंट्रल को ऑपरेटिव के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया हैll

मनोज कुमार,

गया के गुरुआ विधानसभा के राजद विधायक विनय कुमार यादव ने दी मगध सेंट्रल को ऑपरेटिव के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. मंगलवार को उन्होंने गया सदर एसडीओ कार्यालय में नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके समर्थकों की काफी भीड़ जुटी हुई थी. इस संबंध में गुरुआ विधायक दी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद का नामांकन का पर्चा दाखिल करने वाले विनय कुमार यादव ने कहा कि सहकारिता परिवार ने सहयोग दिया है और कहा है कि वह चुनाव में खड़े हो तो उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में नामांकन किया है. बताया कि पैक्स अध्यक्ष और व्यापार मंडल का सहयोग मिल रहा है. जिन्होंने मुझे समर्थन दिया है, आने वाला 12 अप्रैल को मतदान होगा और उसमें उन लोगों ने जिस तरह से अपार स्नेह प्रेम दिया है उससे लगता है कि रिकॉर्ड मतों से हमारी विजय होगी. चुनाव में हमारी जीत निश्चित होगी, यह विश्वास है.